BJP विधायक ने दिखाए तेवर , कहा- “मुझे पार्टी से निकाला गया तो कोरोना में हुए घोटाले कर दूंगा उजागर”!

1512

 BJP विधायक ने दिखाए तेवर , कहा- “मुझे पार्टी से निकाला गया तो कोरोना में हुए घोटाले कर दूंगा उजागर”!

कर्नाटक में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल बगावती रुख अख्तियार कर लिया है.  बीजेपी विधायक यत्नाल ने अपनी ही पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुझे पार्टी से निकाला गया तो मैं उन लोगों के नाम सामने लाऊंगा जिन्होंने पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं। उन्होंने कहा कि बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया।

पाटिल ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी सरकार थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में किसकी सरकार थी. चोर तो चोर हैं. पाटिल ने ये भी आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे.पाटिल ने कहा, “बेंगलुरु में 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे. मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे. गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा .

Arrest Warrant Against BJP MLA: MP में विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

 

बीजेपी विधायक के इन आरोपों के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ”बीजेपी विधायक के इन आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और पुख्ता कर दिया है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘40% कमीशन सरकार’ थी. ” ‘अगर हम यतनाल के आरोप पर विचार करें तो ऐसा लगता है कि कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान से 10 गुना बड़ा है. भाजपा के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर चिल्लाते हुए सदन से बाहर आए थे वे अब कहां छिपे हुए हैं?”

Uma Bharti’s X Target : उमा भारती ने चेतन कश्यप को सलाह क्या दी, वे खुद घर पहुंचे!