BJP MLA’s Meeting: मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा विधायकों की 11 दिसंबर को भोपाल में बैठक, पार्टी ने भेजा आमंत्रण, मीडिया को प्रतिक्रिया देने से बचे

1243
Bjp Membership Campaign

BJP MLA’s Meeting: मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा विधायकों की 11 दिसंबर को भोपाल में बैठक, पार्टी ने भेजा आमंत्रण, मीडिया को प्रतिक्रिया देने से बचे

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 11 दिसंबर को भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आहूत की गई है। इस बैठक में पार्टी हाई कमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक गण मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा, डॉ के लक्ष्मण राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा और सुश्री आशा लाकड़ा राष्ट्रीय सचिव मौजूद रहेंगे।

इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण जारी किया गया है। बैठक में पार्टी के विधायक दल का नेता यानी भावी मुख्यमंत्री का चयन होगा।

WhatsApp Image 2023 12 10 at 18.08.17

प्रदेश के भाजपा महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी द्वारा जारी इस आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि सभी विधायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। यह भी सलाह दी गई है कि बैठक के पूर्व मीडिया को प्रतिक्रिया देने से बचे।

इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि दोपहर 1 से 3 बजे तक विधायकों का पंजीयन और भोजन होगा। अपरान्ह साढ़े तीन बजे विधायक दल के सदस्यों की समूह फोटो होगी और 3:50 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी।