भाजपा- नेताओं, जज, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के टेलीफोन टेप करवाती है,टेलीफोन टैपिंग पर बोले MP के इकलौते काँग्रेस सांसद नकुल नाथ

682

छिंदवाड़ा- अपने दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा है सांसद नकुल नाथ ने टेलीफोन टेपिंग कांड पर कहा कि यह बात चार-पांच साल से सभी को पता थी और संसद में इस बारे में चर्चा भी होती थी। सभी को मालूम है कि भाजपा- नेताओं, जज, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के टेलीफोन टेप करवाती है। इसकी चर्चा दिल्ली में संसद और सेंट्रल हॉल में भी होती थी।

भाजपा द्वारा लगाए गए पिकनिक मनाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मुझे पहले से पता था कि संसद सत्र आगे बढ़ने वाला है इसलिए मैं लोगों के बीच में जाकर उस समय का उपयोग कर रहा था लेकिन मैं आज दिल्ली वापस जा रहा हूं।

भाजपा के ऑक्सीजेन से मौत नहीं होने के दावे पर उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि देश में कितनी मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई है यह बताने की जरूरत नहीं है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है- नकुल नाथ (सांसद, छिंदवाड़ा)