उज्जैन जिला पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा

मंत्री जी की नारेबाजी बनी चर्चा का विषय

1220

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। भाजपा की कामला कुंवर देवड़ा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 14 मत प्राप्त कर के जीत लिया है। कांग्रेस की प्रत्याशी को 7 मत प्राप्त हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा की शिवानी कुँवर ने 13 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कुल 21 सदस्य थे जिनमें 5 प्रॉक्सी वोटरों को अनुमति दी गई थी।

WhatsApp Image 2022 07 29 at 4.09.17 PM

भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए बड़नगर की कमला कुंवर देवड़ा व उपाध्यक्ष पद के लिए शिवानी कुँवर का नाम घोषित किया गया था एवं कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिये हेमलता बालूसिंह पंवार एवं उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेश चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया था।

WhatsApp Image 2022 07 29 at 4.11.28 PM

जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुए हंगामे के मद्देनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

केवल अनुमति धारियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया, बाकी सभी नेताओं एवं समर्थकों को दूर ही बेरिकेडिंग कर रोक दिया गया था, जहां हंगामे के बीच कई नेता जिला पंचायत भवन में घुसने के लिये भारी जद्दोजहद करते नजर आए।

WhatsApp Image 2022 07 29 at 4.09.38 PM

बेरिकेड्स के पास लगातार हो रहे हंगामे और धक्कामुक्की के बीच पुलिस को लाठियां फटकारते हुए हल्का बल प्रयोग कर स्तिथि को नियंत्रित करना पड़ा।

जीत के बाद मंत्री यादव ने लगवाए नारे

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की कमला कुँवर देवड़ा की जीत के बाद जश्न का माहौल बन गया। स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को जीत से उत्साहित समर्थको ने कंधे पर बैठा लिया वही मंत्री ने “जय जय श्री राम”, “हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा”, “कपड़े फट गए हाय-हाय”, “कांग्रेस के दलालों को जूते मारो सालों को” जैसे नारे लगवाएं।

देखिये वीडियो-

इससे पूर्व हाल ही में हुए जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी उस वक्त भी मंत्री डॉ यादव सुर्खियों में आए थे, तब उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को खरीखोटी सुनाते हुए कहा था आग लग जाएगी, ध्यान रखना, बहुत नुकसान हो जाएगा, फिर धरने पर बैठ गए थे, वही आज जब जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भाजपा से बने तो मंत्री जी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए एवं जोशीले अंदाज में नारेबाजी की जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।