बीजेपी ऑफिस ने तलब किया सांसद डामोर को

मीडिया को देख कन्नी काटते नजर आए डामोर

858

 

भोपाल: बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर को आज बीजेपी ऑफिस में तलब किया गया। माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें उनसे संबंधित प्रकरण की जानकारी मांगी है। उन पर 600 करोड रुपए के एक मामले में घोटाले का आरोप है और न्यायालय ने उन्हें इस संबंध में 17 जनवरी को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।

डामोर का पूरा मामला इन दिनों मीडिया में सुर्खियों में छाया हुआ है। आज जब डामोर बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछा कि आप पर घोटाले का आरोप है, आप क्या कहना चाहेंगे। मीडिया ने उनसे पूछा कि आप पर 600 करोड रुपए के घोटाले का आरोप है और कोर्ट ने आप को तलब किया है। क्या आपने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगे?

डामोर मीडिया से कन्नी काटते हुए नजर आए।

*देखिए वीडियो**