BJP संसदीय बोर्ड की बैठक कल सुबह 9:00 बजे, तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस होगा खत्म

968
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक कल सुबह 9:00 बजे, तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस होगा खत्म

 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक कल गुरुवार को सुबह 9:00 बजे दिल्ली में आयोजित की गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी। संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन तीनों राज्यों में हुई भारी जीत को लेकर सम्मान किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के परिणाम आने को 3 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं होने से सस्पेंस बना हुआ है।

भाजपा ने इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं की है। पार्टी ने इन चुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे रखा था। माना जा रहा है कि कल होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में तीनों राज्यों को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

इससे पहले आज गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक उच्च स्तरीय बैठक पीएम मोदी के निवास पर हुई जिसमें इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को चुनने की प्रक्रिया और नाम को लेकर गंभीर मंथन किया गया।