बेहद दुखद खबर:नहीं रहे भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा

2321

बेहद दुखद खबर:नहीं रहे भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा

इंदौर: भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का आज निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश शर्मा गुजरात चुनाव में ड्यूटी से आज ही लौटे थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।मध्य प्रदेश भाजपा में उमेश शर्मा की गिनती प्रखर प्रवक्ता के रूप में रही है। वे एक ऊर्जावान और सक्रिय नेता रहे थे।

 भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्राट नेता और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा  को मेजर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें परिवार के सदस्य शहर के रॉबर्ट नर्सिंग ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मीडिया वाला परिवार की ओर से दिवंगत को विनम्र श्रद्धांजलि