भाजपा प्रदेश प्रभारी राव आज रतलाम जिले के प्रवास पर

510

*भाजपा प्रदेश प्रभारी राव आज रतलाम जिले के प्रवास पर* 

*रतलाम* : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आज रतलाम जिले के प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होगे।वे श्री कालिका माता मंदिर में माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।भाजपा कार्यकर्ता के निवास पर जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राव सुबह 11.30 बजे रतलाम दौरे की शुरुआत श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर करेंगे।माताजी के दर्शन पश्चात् 11.45 बजे शहर विधायक जनसम्पर्क कार्यालय पर आयोजित जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगे।दोपहर 12.30 बजे वे संत गण से मुलाकात करने जाएंगे,और भोजन अवकाश पश्चात दोपहर 02.00 बजे शहर विधायक जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी के मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक लेगे।राव की उपस्थिति में दोप.03.00 बजे जिला भाजपा पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष गणों की बैठक होगी।

इसके बाद 04.00 बजे सैलाना प्रस्थित होगे।प्रदेश प्रभारी राव सैलाना में शाम 04.30 बजे से कार्तिक मैरिज गार्डन में आयोजित त्रिदेव प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे।

शाम 05.30 बजे सैलाना में की-वोटर्स की बैठक में शामिल होकर,6.15 बजे जावरा प्रस्थान करेंगे।जावरा में शाम 07.00 बजे सर्किट हाउस पर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

इसके पश्चात् 07.30 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ता से निवास पर जाकर मुलाकात करेंगे और रात्रि में मंदसौर प्रस्थान करेंगे।