आदिवासी जिलों में बीजेपी निकालेगी यात्रा, वीरों की शहादत की गाथा बताएंगे
भोपाल: आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी इस माह प्रदेश के दर्जन भर आदिवासी बाहुल्य जिलों में यात्रा निकालेगी। छह लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जाने वाली यात्रा के दौरान पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आदिवासियों को आजादी की लड़ाई में आदिवासी वीरों की शहादत की गाथा सुनाएंगे। इसके साथ ही बीजेपी द्वारा किए जाने वाले कामों की जानकारी भी गांव-गांव में दी जाएगी। इसके पहले 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस पर शहडोल में होने वाले बड़े कार्यक्रम के जरिये विन्ध्य और महाकौशल क्षेत्र के आदिवासियों को साधने का काम भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी जिलों में लोकसभा सीट के आधार पर यात्रा निकालने का रोडमैप फाइनल कर दिया है और इससे प्रदेश संगठन और आदिवासी नेताओं को अवगत कराकर उनसे चर्चा भी कर ली है। बताया जाता है कि प्रदेश में 6 यात्राएं अलग-अलग स्थानों से 20 नवम्बर को निकलेंगी और 4 दिसम्बर तक लोकसभा क्षेत्रों में घूमेंगी। इस यात्रा के दौरान देश के 84 आदिवासी वीरों की वीरगाथा बताने के साथ बताया जाएगा कि कांग्रेस के कार्यकाल में किस तरह से आदिवासियों की शहादत को अनदेखा किया गया है। इसमें सबसे अधिक आदिवासी वीर एमपी के ही बताए जा रहे हैं।
*मानगढ़ हिल में आदिवासियों के बलिदान को बताएंगे*
बीजेपी संगठन और सरकार ने तय किया है कि यात्रा के दौरान राजस्थान के मानगढ़ हिल में हुए आदिवासियों के बलिदान को बताने का काम किया जाएगा। लोगों के बताएंगे कि यहां जलियां वाला बाग हत्याकांड से बड़ा बलिदान आदिवासी वीरों ने दिया था, जिसे इतिहास में स्थान नहीं दिया गया। इसके साथ ही जनजातीय समाज के गौरव की जानकारी भी दी जाएगी। बीजेपी की यह यात्रा जिन जिलों से होकर गुजरेगी, उसमें झाबुआ, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, बैतूल जिले शामिल हैं।
*शहडोल में 15 नवम्बर को कार्यक्रम, केंद्र से बड़े नेता आएंगे*
आदिवासियों को सरकार के कामकाज बताने के लिए 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन से पेसा एक्ट लागू किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। बताया जाता है कि इस दिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कल सिंह भाबर समेत अन्य आदिवासी नेता शहडोल में रहेंगे। शहडोल में कार्यक्रम के जरिये बीजेपी विन्ध्य और महाकौशल के आदिवासी को साधेगी। इसके पहले अधिकांश कार्यक्रम मालवा क्षेत्र में हुए हैं। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह या किसी अन्य राष्ट्रीय नेता को आमंत्रित करने की तैयारी है।