रोचक समाचार :बच्चे ने टीचर को बुंदेलखंडी भाषा में लिखा अवकाश के लिए आवेदन

987

रोचक समाचार :बच्चे ने टीचर को बुंदेलखंडी भाषा में लिखा अवकाश के लिए आवेदन

हमारी  शिक्षा व्यवस्था और सरकारी नौकरी में भी  अवकाश लेना हो  तो एक निर्धारित  प्रारूप में आवेदन देने की व्यवस्था है ,जो ईमेल के जमाने में भी  अनिवार्य राखी गई गयी है .छुट्टी का आवेदन कैसे लिखा जाय यह भी प्राथमिक स्तर ही लिखना सिखाया जाता है हम एक एसा आवेदन आपको पढवा रहे है जो एक बच्चे ने अपनी स्थानीय बोली में लिखा है आपने स्कूल के दिनों में जब छुट्टी ली होगी तो हिंदी या अंग्रेजी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा होगा। अब एक स्कूल के बच्चे की लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि बच्चे ने यह लीव एप्लीकेशन हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि बुंदेलखंडी भाषा में लिखी है। इस छुट्टी के आवेदन पत्र में लहजा शुद्ध तौर पर बुंदेलखंडी है। लोगों को यह लीव एप्लीकेशन काफी पसंद आ रही है। आप भी इसे पढेंगे तो अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे।

 

ऐसे लिखली लीव एप्लीकेशन
इस छुट्टी की एप्लीकेशन को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। एप्लिकेशन काफी मजेदार तरीके से लिखी गई है। बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा कि’… तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै।’ इसके बार खुद आज्ञाकारी शिष्य बताते हुए अपने नाम के तौर कलुआ भी लिखा गया है।

लोगों को काफी पसंद आई लीव एप्लीकेशन
सोशल मीडिया पर ये मजेदार लीव एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को ‘छुट्टी के लाने ये आबेदन पत्र’ काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोग इस पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें लड़के का नाम बहुत पसंद आया तो कुछ लोगों का कहना था कि चिट्ठी में विनती के साथ नसीहत भी है। इसके अलावा बहुत से लोगों ने हंसने वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।

क्या आपके पास 500 का नोट है ? 500 रुपये के नोट को लेकर ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल 

Viral Video; 7 साल की बच्ची की Mutual Fund की अच्छी वित्तीय समझ ने Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा