BJP’s Election Campaign : भार्गव ने बचपन में बिताए क्षेत्र से जनसंपर्क शुरू किया

486

BJP’s Election Campaign : भार्गव ने बचपन में बिताए क्षेत्र से जनसंपर्क शुरू किया

Indore : भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के वार्ड 70 आदर्श इंदिरा नगर से की। चुनाव अभियान धार रोड स्थित स्वामी नारायण मंदिर के सामने से शुरू किया। वे बचपन के गृह क्षेत्र आदर्श इंदिरा नगर पहुंचे और वार्ड 70 के कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।
बड़ी संख्या में भाजपा नेता जनसंपर्क में मौजूद थे। जिनमें विधायक मालिनी गौड़, सुधीर देड़गे, भारत पारख, हरप्रीत कौर लूथरा, प्रीतम लुथरा, जीतू राठौर, विरेन्द्र प्रताप राठौर, राजा राठौर, विजय देवड़ा व मंडल, वार्ड, पदाधिकारी की भी मौजूद थे। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भार्गव का स्वागत किया। भार्गव ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
वार्ड 70 आदर्श इन्दिरा नगर के बाद वार्ड 71 समाजवादी में रोड़़ पर जगह जगह मंच लगाकर जोरदार स्वागत किया इसके बाद 83, 85, 84, 82 का जनसम्पर्क हुआ। सुदामा नगर के रिंग रोड के समीप 60 फीट रोड पर भी जनसम्पर्क पूरा हुआ।