BJP’s Election Manifesto:यह मतदाताओं की नब्ज पर हाथ रखने का संकल्प है…

453

BJP’s Election Manifesto: यह मतदाताओं की नब्ज पर हाथ रखने का संकल्प है…

 

देश की 80 करोड़ जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का दावा कर अपना सुरक्षा कवच निरूपित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में पेश कर यही संकल्प जताया है। संकल्प पत्र में मतदाताओं की नब्ज पर हाथ रखकर यह जताने की कोशिश की गई है कि यह समय अभी हमारा है और 2024 में मतदाताओं का भरोसा भाजपा के साथ रहेगा। संकल्प पत्र में युवा, महिला, किसान और गरीब के लिए वह सब कुछ करने का भरोसा दिलाया गया है, जिसकी अपेक्षा उन्हें हो सकती है।

राष्ट्र का गौरव पूरी दुनिया में अपना परचम फहराएगा, यह भरोसा संकल्प पत्र में मतदाताओं को दिया गया है। चाहे सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाने की बात हो या फिर अगले पांच साल में देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा, मतदाताओं को मोदी के इन नेक इरादों पर भरोसा होना लाजिमी है। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर तिरंगा फहराने वाले पहले देश का खिताब हासिल कर आगे और बड़ी उपलब्धियां मोदी के नेतृत्व में अर्जित होंगी, यह भरोसा भी मतदाताओं को है। मोदी के नेतृत्व में हर भारतीय की दुनिया में सुरक्षा की जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन होगा, यह भरोसा मतदाता कर सकते हैं क्योंकि यूक्रेन-रूस‌ संकट हो या इजरायल-फिलीस्तीन संकट‌ या फिर अन्य कई वाकये, हर वक्त केंद्र की भाजपा सरकार ने भारतीयों की सुरक्षित‌ वापसी कर यह साबित कर दिया है कि दुनिया में भारत का दबदबा कायम हुआ है। दूसरी तरफ देश में समान नागरिक संहिता, सीएए, वन नेशन वन इलेक्शन जैसे प्रावधानों को लागू करने का संकल्प कम से कम हिंदू मतदाताओं को तो संजीवनी प्रदान करता ही है। तो राम मंदिर और अयोध्या, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के प्रति संकल्पित भाजपा और मोदी सरकार पर मतदाताओं को यह भी भरोसा है कि मथुरा, ज्ञानवापी सहित दूसरे मामलों का भी अब जल्दी निराकरण हो जाएगा।

नब्ज पर हाथ रखने का प्रमाण यह सब बातें भी हैं कि अगले 5 साल के लिए मुफ्त राशन मिलेगा। 2020 से 80 करोड़ परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। हम औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। PM मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं, आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

ऐसे ही तमाम संकल्प हैं, जिनके जरिए भाजपा ने करोड़ों मतदाताओं की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश की है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का खात्मा और तीन तलाक प्रथा खत्म करने सहित ऐसे तमाम मुद्दों संग दस साल में भाजपा आगे बढ़ी है कि फिलहाल मतदाताओं की नब्ज पर हक जताने का नैतिक साहस उसके पास है। और 2024 में पिछले दस साल का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास भाजपा को राहत देने वाला है। कभी कभी नब्ज भी धोखा देती है, पर फिलहाल भाजपा के साथ ऐसी परिस्थितियां दूर-दूर तक बनती नजर नहीं आ रही हैं

…।