भाजपा के मुकेश टटवाल बने उज्जैन महापौर

रिटोटलिंग के बाद 723 मतों से हुए विजयी

1528

भाजपा के मुकेश टटवाल बने उज्जैन महापौर

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन में मतगणना के पश्चात भारी गहमा गहमी के बीच कांग्रेस की आपत्ति पर हुई रिटोटलिंग के बाद 723 मतों से भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल को विजयी घोषित किया गया । इसी के साथ उज्जैन नगर पालिका निगम में भाजपा ने स्पष्ठ बहुमत का बोर्ड बनाने में भी सफलता पाई है । उज्जैन नगर निगम की 54 सीटो में से 37 सीटों पर भाजपा ने सफलता हासिल की है । वही कोंग्रेस को 17 सीट पर ही सफलता मिल सकी है ।

रिकार्ड 6वी बार जीती श्रीमती कलावती यादव बनेंगी निगम अध्यक्ष !

उज्जैन नगर पालिका निगम निर्वाचन में पार्षद पद पर लगातार छ: बार विजयी होकर रिकॉर्ड कायम करने वाली श्रीमती कलावती यादव का निगम सभापति बनना लगभग तय माना जा रहा है । भाजपा की अनुभवी वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती कलावती यादव के नाम की चर्चा निगम अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले भी चल रही थी, अब हाल ही में घोषित परिणामों के बाद पुनः कलावती यादव को ही निगम अध्यक्ष पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है उल्लेखनीय है कि श्रीमती कलावती यादव उच्च शिक्षा मंत्री एवं उज्जैन दक्षिण क्षेत्र से विधायक डॉ. मोहन यादव की बहन है उज्जैन दक्षिण के 23 वार्डो में से भाजपा के 20 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए है । ऐसे में रिकॉर्ड लगातार छठवीं बार लंबे अंतर से जीत दर्ज कर श्रीमती यादव ने अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार होने का इशारा दिया है । मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने विजयश्री होने का प्रमाणपत्र सौपे ।