BJUM ने किया “द केरला स्टोरी” फिल्म का स्पेशल स्क्रिनिंग आयोजन

472

BJUM ने किया “द केरला स्टोरी” फिल्म का स्पेशल स्क्रिनिंग आयोजन

Ratlam : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रतलाम द्वारा बहनों के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में धर्मांतरण एवं आतंकी गतिविधियों पर बनी “द केरला स्टोरी” फिल्म का स्पेशल शो आयोजित किया गया।इसमें सैकड़ों की संख्या में बहने फिल्म देखने पहुंची।

IMG 20230506 WA0091

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने इस मौके पर कहा कि देश का नागरिक एवं युवा मोर्चा का अध्यक्ष होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि मैं रतलाम शहर की युवतियों को “द केरला स्टोरी” फिल्म दिखाऊं और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को धर्मांतरण के नाम पर आतंक की आग में झुलसती बहनों की काली सच्चाई से अवगत करवाऊं,क्योंकि इस प्रकार की फिल्मे समाज में जनजागरण का काम करती हैं।उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि “द केरला स्टोरी” देखने जाएं और साथ में अपनी माता-बहन और मित्रों को ले जाएं।

IMG 20230506 WA0092

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार,जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत,यादवेंद्र सिंह,जिला मंत्री संजय पांचाल,जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह,सह कार्यालय मंत्री शिवम मूणत,मंडल अध्यक्ष राहुल रांका,आयुष पड़ियार, जयेश जाजोरिया,चिराग असरानी,राजेश बैरागी एवं युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहें।