Breaking News: प्रदेश के सभी जिलों के साथ मंदसौर जिले में भी पुलिस बल ने पैदल गश्त की

अचानक पुलिस फोर्स को गांव-नगर में एकसाथ वर्दी में गश्त करते देख लोगों में विश्वास संचार हुआ

Breaking News: प्रदेश के सभी जिलों के साथ मंदसौर जिले में भी पुलिस बल ने पैदल गश्त की

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के 16 पुलिस थाना क्षेत्रों एवं पुलिस चौकियों का बल शनिवार शाम लोगों के बीच कदमताल करते सहजता से निकला तो आमजन चकित हो गये। आमतौर पर संवेदनशील मामले में ही ऐसा देखा गया है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गत दिनों कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त एवम संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था। उसी क्रम में यह कवायद देखी गई।

WhatsApp Image 2023 05 06 at 8.58.13 PM 1

पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने तथा सभी स्तर के पुलिसकर्मियों में पैदल गश्त के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज शनिवार शाम 6 बजे से 8 बजे तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई।

WhatsApp Image 2023 05 06 at 8.58.13 PM 2

निर्देशों के पालन में मंदसौर पुलिस द्वारा भी जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारीयों एवम समस्त 16 थाना क्षेत्रों एवम चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त एवम संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई। जो लगभग डेढ़ घंटे से दो घंटे तक हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय गौतमसिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेंद्र तारणेकर, सी एस पी सतनाम सिंह, एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी, थाना इंचार्ज अमित सोनी, वाय डी नगर टीआई जितेंद्र पाठक, सहित वरिष्ठ अधिकारी पैदल गश्त में शामिल रहे, चलते हुए लोगों से संवाद किया अभिवादन स्वीकार किया और साथ चलते पुलिस बल का उत्साहवर्धन भी किया। एक अच्छी छाप छोड़ी।

इसमें जिले भर में लगभग 500 से अधिक पुलिस बल, अधिकारी, महिला पुलिस, एसएएफ बल शामिल रहा। इसके पूर्व बीती रात कॉम्बिंग गश्त में भी जिलेभर में सधन सर्चिंग पुलिस बल ने की। इस दौरान तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। ढाई सौ के लगभग हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग हुई। पुलिस ने 156 वारंट तामील कराए। पांच जिला बदर बदमाशों की चेकिंग की।

देखिए वीडियो-