

Black Bands Were Tied Against Waqf Bill : वक्फ बिल के खिलाफ भोपाल समेत देश के कई हिस्सों में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा!
‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन की रिपोर्ट
Bhopal : ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा। राजधानी भोपाल में भी इस त्यौहार की धूम है। लेकिन, भोपाल और देश के कई शहरों में ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर आए। इन्होंने ‘वक्फ अमेंडमेंट बिल’ का विरोध किया। यह बिल के पारित हो जाने से मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों की संपत्तियों के प्रभावित होने की संभावना है।
भोपाल में ईदगाह, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई। ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर आए। इन नमाजियों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध किया, जिससे मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों की संपत्तियों को प्रभावित करने की संभावना रखता है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी।
बोर्ड ने चेतावनी दी थी कि यदि यह बिल पारित हो गया, तो मस्जिदें, कब्रिस्तान और अन्य मुस्लिम संस्थान सरकारी नियंत्रण में आ सकते हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध करने की अपील की थी। बोर्ड ने कहा था कि अगर यह बिल पास हो गया तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ से चले जाएंगे।
यह है वक्फ संशोधन बिल?
नए वक्फ संशोधन बिल के मुताबिक, वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी। जब तक वक्फ को दान में जमीन न मिली हो, तब तक वह वक्फ की संपत्ति नहीं होगी। भले ही उस पर मस्जिद क्यों न बनी हो।
राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भोपाल में ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए राजधानी भोपाल में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए हर थाने में मोबाइल टीमें गश्त पर हैं। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर है।
इससे पहले रविवार शाम भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अगुआई में मोती मस्जिद में चांद का दीदार किया गया। इसी दौरान प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में भी चांद दिख गया। सोमवार सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा होना शुरु हो गया है। ईद के मौके पर शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इस कारण भोपाल यातायात पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है। 31 मार्च सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा।