Black Friday : शेयर बाज़ार में काला शुक्रवार, निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ डूबे!

717

कार्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली की आँधी में शुरूआत में ही निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ डूब गए।

बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 736 अंक या 1.32 फीसदी फिसलकर 54,966 के स्तर पर और एनएसई (NSE) का निफ्टी सूचकांक 231 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुले।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी में जोरदार गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के हालात बने है।

शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

बाज़ार में दिनभर उथल-पुथल रही।एलआईसी के आईपीओ को खुले आज तीसरा दिन है। शुक्रवार तक LIC का IPO आज तक 1.32 गुना भराने के समाचार है।

कारोबार के अंत में बीएसई पर टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील औऱ सन फार्मा हरे निशान में थे। वहीं रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाइटन, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर थे।