Blast In Mobile, Old Man Dies On The Spot: मोबाइल को चार्ज पर लगाकर कॉल करने वाले सावधान!
Ujjain । उज्जैन जिले में बड़नगर के डायवर्सन रोड पर रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की फोन पर बात करते समय मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जिस समय वह फोन पर बात कर रहे थे उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। बात करने के दौरान ही मोबाइल में विस्फोट हुआ। जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक टुकड़े-टुकड़े हो गए।घटनास्थल के पास ओप्पो कम्पनी का क्षतिग्रस्त मोबाइल मिला है।मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मौके से कोई विस्फोटक चीज नहीं मिली। क्षतिग्रस्त फोन के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है।इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग में लगे फोन से बात करते समय मोबाइल में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ।
*दोस्त ने किया था कॉल,रिसीव होने के बाद बंद हो गया मोबाइल*
मृतक दयाराम और उनके दोस्त दिनेश चावड़ा को इंदौर में एक कार्यक्रम में जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर इंदौर के दो टिकट लिए। पर दयाराम स्टेशन पर नहीं पहुंचे थे। काफी इंतजार के बाद दिनेश ने दयाराम को फोन किया। उधर से कॉल रिसीव तो हुआ पर उसके बाद तुरंत मोबाइल आफ हो गया। नहीं संपर्क होने पर लगातार दयाराम को फोन मिलाते रहें,पर फोन स्विच आफ ही बताता रहा। उसके बाद वह दयाराम को देखने उनके खेत पर पहुंच गए तो मौके का नजारा देखकर वह सन्न रह गए और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
*चार्जिंग का प्वाइंट भी जला हुआ मिला*
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की।पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई ज्वलनशील सामग्री या विस्फोटक नहीं मिला हैं। ओप्पो का एक मोबाइल जली हुई स्थिति में मिला हैं।बिजली के जिस प्वाइंट से मोबाइल चार्ज किया जाता है वह प्वाइंट भी जला हुआ मिला है।
बता दें कि बुजुर्ग का एक हाथ उड़ गया हैं।गर्दन से लेकर सीने तक के हिस्से के टुकड़े हो गए हैं। बुजुर्ग खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे।मोबाइल में विस्फोट की वजह से ही बुजुर्ग के मौत की आशंका जतायी जा रही है।