Blind Murder: SP ने किया खुलासा, संपत्ति के लालच में भतीजे ने की थी काका की हत्या

993

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- पाटी अंधे कत्ल के मामले में SP का खुलासा, संपत्ति के लालच के चलते भतीजे ने की थी काका की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Badwani MP : बीते दिनों पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम नलती में 4 दिसंबर को रात के अंधेरे में अधेड़ व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद मामले में कड़ी से कड़ी जुड़ी और मामले का खुलासा हुआ पता लगा कि मृतक दारसिया का कोई वारिसदार नहीं था। आरोपी मृतक का भतीजा रेमसिंह उर्फ रामा मृतक की जमीन हथियाना चाहता था और और मृतक रहीम सिंह खेती मुनाफे पर भी आरोपी को नहीं देकर अन्य लोगों को देता था इसलिए आरोपी रंजिश रखता था। इसी के चलते आरोपी ने घटना वाले दिन रात के अंधेरे में कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दारसिया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-