Blind Murder : दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पत्नी से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, 2 आरोपी पकड़ाए!

4 दिन पहले हुई थी युवक की हत्या!

1206

Blind Murder : दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पत्नी से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, 2 आरोपी पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 4 दिनों में सुलझा ली हैं। मृतक के सम्बन्ध एक विवाहित महिला से थे और जब विवाहिता को इसका पता लगा तो उसने अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारवा दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अमित कुमार ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया। इस दौरान रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला भी मौजूद रहें।

पुलिया के नीचे मिली थी लाश!
बता दें कि 21 जनवरी की सुबह शिवगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि राजापुरा माताजी से आगे केलकच्छ रोड पर पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर एसडीओपी किशोर पाटनवाला शिवगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटना स्थल के निरीक्षण में यह साफ हो गया था कि मृतक की हत्या कर शव को यहां छिपाया पाया गया है। मृतक की शिनाख्त ग्राम देवीपाड़ा निवासी देवीलाल पिता प्रभु के रूप में हुई थी। इस मामले में एसपी अमित कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। एसपी ने अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने के लिए एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन और रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

IMG 20250125 WA0145

टीम द्वारा आरोपियों का पता लगाने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए थे। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। पुलिस ने मुखबिर सूचना और शंका के आधार पर करिया 32 पिता तोलिया निवासी राजापुरा माताजी और देबु 20 पिता रावजी निवासी राजापूरा माताजी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करने का जुर्म कबूला।

अवैध संबंध बने हत्या की वजह!
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी किरीया की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। कुछ दिनों पूर्व किरीया के एक परिचीत ने उसे इस मामले में बताया था इसके बाद आरोपी ने देवीलाल को मारने की योजना बनाई। मृतक और आरोपी भी आपस में दोस्त थे। घटना के दिन आरोपी मृतक को शराब पीने के बहाने अपने साथ ले गए और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक का मोबाइल उस व्यक्ति के घर के पास फेंक दिया जिसने आरोपी को अवैध संबंध के बारे में जानकारी दी थी ताकि पुलिस की शंका के घेरे में वह आ जाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जब्त की है।

आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान, एसआई अमित शर्मा, आरसी खड़िया, एएसआई शंकर सिंह शक्तावत, नंदकिशोर राठौर, साइबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार आदि की भूमिका रही।