Bllod Donation अनूठी पहल : पिता की स्मृति में पुत्र ने पगड़ी रस्म पर किया रक्तदान शिविर आयोजित!

36 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ! 

1180

Bllod Donation अनूठी पहल : पिता की स्मृति में पुत्र ने पगड़ी रस्म पर किया रक्तदान शिविर आयोजित!

Ratlam : रतलाम शहर की सामाजिक संस्थाओं की सक्रियता से नेत्रदान और रक्तदान करने का सिलसिला जारी हैं। किसी भी पीड़ित को रक्त की आवश्यकता होती हैं तो शहर की संस्थाओं के सदस्य बगैर समय गवांए पीड़ित की समस्या को हल करते हुए अंजाम देते हैं। कोई अपना जन्मदिन रक्तदान कर मना रहा हैं तो कोई अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान कर रहे हैं इतना ही नहीं रक्तदान शिविर आयोजित भी कर रहे हैं।

एसा ही मामला आया जिसमें एक समाजसेवी युवा राहुल पांचाल ने अपने पिता भरत पांचाल की पगड़ी रस्म पूरी करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में समाजजनों ने 36 से भी अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर स्वर्गीय भरत पांचाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

IMG 20240611 WA0032

बता दें कि भरत पांचाल का देहान्त 28 मई 24 को हुआ था वह पांचाल समाज के संरक्षक थे उनके देहान्त पर परिवारजनों ने स्वयं पहल करके मृतक का नेत्रदान करवाया था। 9 जून रविवार को नेत्रदानी स्वर्गीय भरत पांचाल की पगड़ी रस्म के अवसर पर उनके पुत्र राहुल और परिजनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया कि जिला रक्त संग्रहण केन्द्र में समान रक्त समूह नहीं मिलने से गर्भवती महिलाए, थेलेसिमिया पीड़ित बच्चे, दुर्घटना ग्रस्त मरीज और अन्य पीड़ितों के लिए उनके परिजन रक्त के लिए परेशान होते हैं ऐसे में ये छोटे छोटे रक्तदान शिविर अस्पतालों के लिए ऑक्सिजन का काम करते हैं।

IMG 20240611 WA0033

रक्तदान शिविर आयोजन में परिवार के साथ-साथ हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्यों की विशेष भूमिका रहीं जिसमें मुख्य रूप से समाजसेविका वेणु शर्मा, राकेश पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, अनिल पाटीदार, हेमंत पाटीदार, मनोज नायक, भगवान ढलवानी आदि रहे।

रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय रक्त संग्रहण केन्द्र टीम की मीनाक्षी शर्मा, बीएस डामोर, कमलेश यादव, ऋतुराज सिंह एवम अन्य ने सहयोग किया!