Blood Donation Camp : श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव पूर्णाहुति अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित!

481

Blood Donation Camp : श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव पूर्णाहुति अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित!

80 यूनिट रक्तदान कर किया मानवीयता को समर्पित!

Ratlam : जिले के ग्राम लसुड़ियाखेड़ी में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की पूर्णाहुति पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान कई रक्तवीरो और रक्तविरांगनाओं ने रक्तदान कर 80 से अधिक यूनिट एकत्रित की। वहीं शिविर में 130 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और 110 मरीजों का X-RAY भी किया गया।

बता दें कि मंगलवार को आलोट ताल क्षेत्र के गांव लसुड़ियाखेड़ी में श्रीमद्भागवत कथा में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं हेल्पिंग हैंड्स रतलाम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया था।

जानकारी देते हुए हेल्पिंगहेंड ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। रक्तदान महादान हैं, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम के एवं क्षेत्र के समाजसेवियों महिलाओं सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 80 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में युवाओं-महिलाओं एवं बहनों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 02 11 at 20.12.11 1

जिले के लसूड़ियाखेड़ी में समस्त ग्रामवासियों द्वारा हेल्पिंगहेंड ग्रुप एवं हेल्पिंग हैंड्स रतलाम वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा CHO रोहित पाटीदार, ANM ममता पाटोदी, STS राहुल पाटीदार और टीम द्वारा क्षय-रोग परीक्षण केम्प का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत कुल 130 परीक्षण हुए और 110 मरीजों का X-Ray भी किया गया।

शिविर में विशेष रूप से राधेश्याम पाटीदार, विक्रम सिंह देवड़ा, राहुल पाटीदार, सचिव शिवलाल पांचाल, बन्टूसिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच मांगू सिंह देवड़ा, राकेश पाटीदार, सचिव ग्राम पंचायत लसूड़ियाखेड़ी -श्रीकांत शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल, वेणु हरिवंश शर्मा, अक्षांश मिश्रा, शांतिलाल पाटीदार, राकेश पाटीदार, अल्केश पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, प्रेमप्रकाश मचार साथ ही रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र से आई टीम ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया!