Blood Donation Camp: वैश्य महासम्मेलन रतलाम इकाई का रक्तदान शिविर संपन्न

 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में हुए रक्तदान शिविर

530

Blood Donation Camp: वैश्य महासम्मेलन रतलाम इकाई का रक्तदान शिविर संपन्न

 

रतलाम। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश संस्था के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नाना जी) की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,इसी तारतम्य में वैश्य महासम्मेलन रतलाम संस्था ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अजय जैन एवं डॉक्टर एचसी खंडेलवाल रहें। मुख्य अतिथि डॉ अजय जैन ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया एवं प्रदेश व देश में थैलेसीमिया आदि बीमारियों के होते हुए रक्त की अत्यंत आवश्यकता के बारे में जोर दिया डॉ अजय जैन ने बताया कि स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे कि रक्त की कमी को दूर किया जा सके।

डॉ एचसी खंडेलवाल ने रक्तदान आयोजन की सराहना करते हुए रक्तदान के बारे में यह जानकारी दी कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है एवं दिया हुआ रक्त कुछ ही घंटों में शरीर में वापस बन जाता है। प्रदेश महामंत्री युवा इकाई वरुण पोरवाल ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर आयोजित करने से प्रदेश में करीब 3000 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान का लाभ लिया है एवं यह कार्य प्रतिवर्ष संस्था द्वारा किया जाता है जिससे कि रक्तदान हेतु स्वस्थ व्यक्तियों में प्रेरणा का भाव जाग सके।

*यह रहें मौजूद* 

इस अवसर पर अशोक जैन लाला, प्रीतेश गादिया, संजय छाजेड़, दीपक भंसाली, विशाल डांगी, संजय चाणोदिया, श्रीकांत डोशी, अभिजीत सुराणा, विनीत पीपाड़ा, नवदीप मूणत,विवेक अग्रवाल,ललित चोरडिया,अरुण जैन लाला आदि वैश्यजन उपस्थित रहें।

जिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया ने रतलाम में संस्था की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला l कार्यक्रम संयोजक सौरभ छाजेड़ रहे l