
Blood Donation in Memory of Deceased : जयदीप सिंह चौहान की स्मृति में 36 यूनिट रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!
Ratlam : जिले के ग्राम जलोद पोस्ट नौगांवा जागीर पर स्वर्गीय जयदीप सिंह चौहान की स्मृति में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सरपंच दिलीप नागदिया, समाजसेवी मोहन मुरलीवाला, समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा स्वर्गीय जयदीप के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
मानव सेवा समिति के बेनर तले रक्तदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक जारी रहा जहां 3 घंटे में 36 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें अधिकांश रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार रक्तदान किया। इन सब सदस्यों ने अपना रक्त देकर जयदीप चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मानव सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला ने मौजूद रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए सभी सदस्यों द्वारा अपने स्वर्गीय दोस्त की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने के लिए सभी सदस्यों की प्रशंसा की।

मौके पर समाजसेवी गोविंद काकानी ने श्रद्धांजलि देते हुए हुए मित्रों द्वारा रक्तदान करके पुष्पांजलि अर्पित करने के इस पुनीत कार्य को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर सरपंच दिलीप नागदिया स्वयं ने रक्तदान कर शिविर प्रारंभ किया तत्पश्चात परिवार के भेरू सिंह, गजराज सिंह, विक्रम सिंह, लाखन सिंह, रणजीत सिंह सहित अनेक मित्रजनों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर भुवान नागदिया, कैलाश प्रजापत, कन्हैयालाल नागदिया, श्यामलाल महार, पंकज जाटव, फकीर मालवीय, सुनील आदि की उपस्थिति में सभी सदस्यों को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह मानव सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य हेमंत मेहता, रविंद्र बक्शी, हेमन्त जैन द्वारा प्रदान किए गए।

स्वर्गीय जयदीप चौहान के परिजनों ने मित्रगण, अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टरों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और स्वर्गीय जयदीप के साथ हुई करंट लगने से मृत्यु घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशासन द्वारा शीघ्र सहायता के लिए अधिकारियों से चर्चा की।
समाजसेवी गोविन्द काकानी ने बताया कि जयदीप चौहान पुताई का कार्य करता था जिसकी अपने कर्मस्थल पर लाइट फिटींग करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं मुआवजा दिलाने पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं!
मृतक के परिजनों ने बताया कि 12 दिसंबर को पुताई के दौरान हाई टेंशन लाइन से करंट लग गया था और मौके पर मृत्यु हो गई थी जयदीप के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं बड़ा बच्चा 3 साल का और छोटी बच्ची महज 3 महीने की हैं। परिवार को तत्काल पारिवारिक सहायता की आवश्यकता हैं!





