Blood Donation : स्व कु. निष्ठा की पुण्यतिथि पर 150 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

731

Blood Donation : स्व कु. निष्ठा की पुण्यतिथि पर 150 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

Ratlam : शहर के सैलाना रोड़ पर श्रम शिविर स्थित जवाहर व्यायाम शाला में स्वर्गीय नारायण पहलवान की सुपुत्री कुमारी निष्ठा जाट (गुल्लू) की द्वितीय पुण्यतिथि पर जवाहर व्यायामशाला एवं अम्बर परिवार द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 150 से अधिक रक्त की यूनिट रक्तदाताओं ने देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

सुबह से ही रक्तदान करने के लिए कतारें लगी रहीं। जहां रक्तदाताओं के उमंग उत्साह को देखते बन रहा था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी और रक्तदान करने वाले उपस्थित थे।

शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।आयोजन में मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉ रवि गुर्जर तथा जिला चिकित्सालय की टीम ने सहयोग प्रदान किया।

यह थे मौजूद

इस मौके पर व्यायाम शाला संरक्षक दौलत पहलवान, धन्ना उस्ताद, पूर्व निगम अध्यक्ष सुरेश जाट, समाजसेवी गोविंद काकानी, अम्बर जाट, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, सूरज जाट, गौरव जाट, वैभव जाट, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सुजीत उपाध्याय, राजीव रावत, सलीम आरीफ (बादशाह) तथा शांतिलाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

देखिए वीडियो-