

Bloody Holi: ग्राम अर्थाई में 2 पक्षों में खूनी होली के बाद 1 की मौत, मृतक की लाश लेकर परिजनों ने थाने में किया हंगामा
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
मध्यप्रदेशः पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत होली के त्यौहार में हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद मृतक की लाश लेकर परिजनों ने शाहनगर थाने में हंगामा कर दिया।
दरअसल विगत 14 मार्च को शाहनगर थाना अंतर्गत अर्थाई ग्राम में मृतक दरू चौधरी पिता गति चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी अर्थाई के घर के सामने पुलिया के समीप, टूडा ग्राम के करीब आधा दर्जन आरोपियों द्वारा मृतक के पुत्र तथा दामाद को रोक कर मारपीट की घटना घटित की गई थी, जहां पर बीच बचाव करने पहुंचे मृतक के सिर पर लाठी से जोरदार हमले के बाद उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार उपरांत उसे कटनी तत्पश्चात जबलपुर रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
Also Read: Killer Bridge: 3 साल में 30 जानें ले चुका हत्यारा जबरन ब्रिज
वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजन मृतक की लाश शाहनगर पुलिस थाना परिसर लेकर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मामले पर मुख्य आरोपी का नाम जोड़े जाने, और हत्या की धारा का इजाफा करने की मांग की, वहीं पूरे मामले पर नवागत एसडीओपी आर एम दुबे की सूझबूझ तथा समझाइश के बाद परिजनों का प्रदर्शन शांत हुआ।
एसडीओपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई व पुलिस टीम थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, परिजन-
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, आर एम दुबे (एसडीओपी)-