BN गोल्ड के डायरेक्टर सचिन डामोर को निवेशकों के रुपए हड़पने पर 7 साल का कारावास!

15 हजार रुपए जुर्माना, 4 आरोपी बरी!

488

BN गोल्ड के डायरेक्टर सचिन डामोर को निवेशकों के रुपए हड़पने पर 7 साल का कारावास

 

Ratlam : द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तव ने बीएन गोल्ड के डायरेक्टर सचिन डामोर को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने लोगों को कंपनी की पॉलिसी में लगाई गई राशि 5 साल में डेढ़ गुना करने का लालच दिया था लेकिन समय सीमा पुरी होने के बाद डेढ़ गुना भुगतान नहीं किया गया था। इसके बाद इसके अधिकारी और कर्मचारी कंपनी को बंद कर भाग निकले थे।

अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान ने बताया कि 28 अगस्त 2016 को प्रार्थी कृष्णदास ने शहर के दीनदयाल नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएन गोल्ड लिमिटेड कंपनी ने लोगों को रुपए जमा करने पर 5 साल में राशि डेढ़ गुना करने का लालच देकर पॉलिसियां दी इस आधार पर निवेशकों तथा ग्राहकों से कंपनी ने हर महीने रुपए जमा कराए इसके 5 साल बाद अवधि पुरी होने पर कंपनी ने ग्राहकों से टालमटोल करना शुरू कर दिया और फिर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी शाखा बंद कर भाग गए थे और पॉलिसी लेने वालो के साथ धोखाधड़ी की गई। इस दीनदयाल नगर थाना पर कंपनी के डायरेक्टर सचिन डामोर सहित 4 के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। न्यायालय ने सचिन डामोर को निवेशकों को लालच देकर रुपए जमा कराए और पॉलिसी के परिपक्व होने पर रुपए नहीं लौटाने का दोषी पाया। न्यायालय ने सचिन डामोर को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई!