Correction in Practical Exam:माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु संशोधित तिथि जारी

417

Correction in Practical Exam:माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु संशोधित तिथि जारी

रतलाम।मंडल परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित संस्था में दिनांक 13 फरवरी से 26 फरवरी 2023 के मध्य संपन्न की जाएगी तथा स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं परीक्षा केंद्र में ही दिनांक 1 मार्च से 30 मार्च 2023 के मध्य आयोजित होगी।

WhatsApp Image 2023 02 12 at 6.51.08 PM 1

इसके पूर्व व्यवसायिक के स्वाध्याई छात्रों के लिए यह तिथि 7 मार्च थी जिसे 1 मार्च कर दिया गया है।
समन्वयक संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा हेतु 183 शासकीय संस्था 128 अशासकीय संस्था कुल 311 संस्थाओं को सामग्री वितरित की जा चुकी है।