Boarding Pass Charge : बोर्डिंग पास के लिए अलग पैसे लेना गलत, सरकार ने बंद कराया

597

Boarding Pass Charge : बोर्डिंग पास के लिए अलग पैसे लेना गलत, सरकार ने बंद कराया

New Delhi : हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास (Boarding pass) लेने के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए एयरलाइंस कंपनियां अब कोई अतिरिक्त पैसे नहीं ले सकेंगी। नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने यह जानकारी दी है। इस समय वेब चेक-इन नहीं करने पर एयरलाइंस बोर्डिंग पास जारी करने के लिए 150 से 200 रुपए अलग से लिए जा रहे थे।

नागर विमानन मंत्रालय ने जारी अपने बयान में कहा कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि एयरलाइन यात्रियों से बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अलग से राशि वसूल रही है। यह राशि उक्त आदेश में दिए गए निर्देशों के अनुसार या विमान नियम, 1937 के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइन को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटरों पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क न लें। इसे विमान नियमों के रूल 135 के तहत प्रदान किए गए टैरिफ के भीतर नहीं माना जा सकता है।

मंत्रालय ने जानकारी दी
मंत्रालय ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट कहा गया ‘नागर विमानन मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि एयरलाइंस यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त शुल्क ले रही हैं। यह विमानन नियम, 1937 के प्रावधानों के अनुरूप जारी निर्देशों के तहत उचित नहीं है।’