नर्मदा नदी में नाव पलटी, 7 मजदूरों को बचाया, एक लापता, नदी में से अवैध रेत निकालने जा रहे थे मजदूर!

322

नर्मदा नदी में नाव पलटी, 7 मजदूरों को बचाया, एक लापता, नदी में से अवैध रेत निकालने जा रहे थे मजदूर!

देवास: मध्य प्रदेश में देवास जिले के खातेगांव तहसील के राजौर ग्राम में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई। इसमें 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों ने नाविकों को बताया कि वे 8 लोग थे। जिसके बाद एक की तलाश शुरू की गई।

बताया गया है कि नर्मदा नदी में कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत निकालने का काम करते हैं। रेत को नाव से किनारे लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा जाता है। जिसे बाद में अवैध रूप से बेचा जाता है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर खातेगांव पुलिस पहुंची। पुलिस ने SDRF को सूचना दी है।