Body Donation Anoounced: स्वर्णकार समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा ने देहदान की घोषणा की

वर्मा की प्रेरणा से प्रभावित बहू ने भी देहदान का फार्म भरा

1171

Body Donation Anoounced: स्वर्णकार समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा ने देहदान की घोषणा की

इंदौर: श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के पूर्व सचिव व मध्यप्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा द्वारा मृत्यु उपरांत देहदान व अंगदान की घोषणा करते हुए घोषणा पत्र फॉर्म नेत्रदान,अंगदान तथा देहदान अधिकारी तथा संयोजक अशोक टेमले को सौंपा।

इस अवसर पर संयोजक अशोक टेमले ने वर्मा का सम्मान करते हुए परोपकार के इस प्रकल्प को लेकर अपने अमूल्य योगदान पर सराहना की।

बता दें कि 73 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा की देहदान की घोषणा की प्रेरणा से प्रभावित होकर वर्मा के भांजे राजेश (राऊ) की धर्मपत्नी श्रीमती ललिता द्वारा भी अपनी मृत्यु उपरांत देहदान करने का घोषणा पत्र भरा।

वर्मा परिवार के मानव सेवा को समर्पित इस निर्णय पर प्रदेश भर के स्वर्णकारों में हर्ष व्याप्त हैं। और प्रदेश स्वर्णकार समाज की और से ओमप्रकाश वर्मा व भांजे की बहू के इस अनुकरणीय और सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया गया।