Body Donation : वयोवृद्ध शांतिलाल बोहरा का निधन, मृतात्मा की देहदान, नेत्रदान की अंतिम इच्छा पूर्ण!

532

Body Donation : वयोवृद्ध शांतिलाल बोहरा का निधन, मृतात्मा की देहदान, नेत्रदान की अंतिम इच्छा पूर्ण!

Ratlam : शहर के नागरवास निवासी समाजसेवी शांतिलाल बोहरा (पिपलखुटा वाला) का सोमवार मध्य रात्रि में देवलोकगमन होने पर समाजसेवी हेमन्त मूणत, गोविन्द काकानी, राजेश मूणत, यशवन्त पावेचा ने उनके सुपुत्र प्रोफेसर मनोहर, पौत्र आदर्श बोहरा एवं परिजनों को समाजहित में नेत्रदान करने एवम मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए देहदान की प्रेरणा दी इतना ही नहीं शांतिलाल बोहरा की अंतिम इच्छा भी थी कि उनकी देह का अंतिम संस्कार नहीं करते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों को उनकी प्रेक्टिस के लिए दी जाए तथा नेत्र किसी के काम आ सके ऐसा काम करें।

WhatsApp Image 2024 12 03 at 16.16.11

इस पुनीत कार्य को लेकर परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही नेत्रम संस्था के सदस्यों ने बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के साथ रात्रि में 2 बजे बड़नगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल गोपाल पतरावाला मोजूद रहें। तत्पश्चात मंगलवार सुबह उनके निवास नागरवास से अंतिम यात्रा निकली जो सैलाना रोड़ स्थित मेडिकल कालेज पहुंची जहां डॉक्टरों की टीम ने देहदान की प्रक्रिया पूर्ण कर उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक टीम के सुपुर्द किया।

WhatsApp Image 2024 12 03 at 16.16.09

मौके पर देहदान के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी गोविंद काकानी, विभाग प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता और डीन अनीता मुथा, प्रोफेसर मनोहर जैन ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर एसोसिएशन के प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र सिंगरोले, सहायक प्रोफेसर विजय सिंह चौहान, डॉ अनिल पटेल (डेमोस्टेटर) डॉक्टर पुनीत शर्मा (डेमोस्टेटर), डॉक्टर प्रवीण भारती PG, पुनीत शर्मा सहायक टेक्नीशियन छोगालाल प्रजापति, सुरेन्द्र मईड़ा, सुनील महावर तथा राजकुमार का सराहनीय सहयोग रहा। अंतिम यात्रा में सम्मिलित परिजनों, कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों, मित्रगणों ने 2 मिनट का मौन रख कर मृतात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।