
Body Donation श्रीमती सुशीला देवी को गॉड आफ ऑनर दिया गया!
Ratlam : शहर के डॉ रवि दिवेकर की माताजी श्रीमती सुशीला देवी दिवेकर का निधन होने पर उनका देहदान मेडिकल कॉलेज को किया गया। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों, समाजसेवियों की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को गंगासागर स्थित निजनिवास पर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में देहदान के रूप में प्राप्त होने वाले शव का पूरा सम्मान किया जाता हैं और विधिवत पंचतत्वों में विलीन भी किया जाता हैं। समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि श्रीमती सुशीला देवी के निधन के समय उनके नेत्रदान कर दिए गए थे। इससे किसी को नई नेत्र ज्योति मिल सकेंगी। मृतक द्वारा देहदान के बाद देह से बाल लेकर परिजनों को दें दिए जाते हैं ताकि परिजन उन्हें विसर्जन कर सकें।

उनके निधन पर डॉ रवि दिवेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसेरे, पूर्व मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारीद्व्य डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, डॉ आनंद चंदेलकर, मेडिकल कालेज डीन अनिता मुथा, शरीर संरचना विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र गुप्ता एवं विभाग के पोस्ट ग्रेजुएशन प्राप्त करने वाले डॉक्टर एवं सहयोगी तथा रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष प्रितेश गादिया, संचालक हेमन्त मूणत, नेत्रम संस्था के सदस्य भगवान सुशील मिनू माथुर, भगवान ढालवानी, नवनीत मेहता आदि ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।मृतात्मा को जिलाधीश राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सहयोग से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया!





