Body Donation: वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ने मृत्योपरांत देहदान संबंधी दस्तावेज मेडिकल कॉलेज को सौंपे

529

Body Donation: वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ने मृत्योपरांत देहदान संबंधी दस्तावेज मेडिकल कॉलेज को सौंपे

 

रीवा: मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार जयराम शुक्ल ने कल रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुरकर को मृत्योपरांत देहदान के सभी आवश्यक दस्तावेज यानी शपथ पत्र, बेटे कार्तिकेय का सहमति पत्र और अन्य कागजात सौंपे । इस मौके पर कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा और एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर भास्कर रेड्डी साक्षी बने।

बता दे कि जयराम शुक्ल ने 10 नवंबर 2023 को अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वयं और पत्नी श्रीमती शशि शुक्ला के देहदान दिए जाने के संकल्प की घोषणा की थी। तब शायद उन्हें यह नहीं पता था कि संकल्प से संतुस्ति तक इतनी कागजी पेचीदगी से वास्ता पड़ेगा। लेकिन अपने संकल्प को पूर्ण करते हुए उन्होंने इन सारी कागजी कार्रवाई को पूरा किया और कल समस्त संबंधित दस्तावेज विधिवत रूप से मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंप दिए।

इस संबंध में फेसबुक पर अपनी पोस्ट लिखते हुए जयराम शुक्ल ने कहा कि मैं बैकुंठवासी राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के चरणों में नमन करता हूं, जिनसे मुझे यह प्रेरणा मिली।