Indore : सराफा इलाके के नजदीक वाले बोहरा बाखल की संकरी गली को चौड़ा करने की कोशिश शुरू हो गई। अब नगर निगम यहां की करीब सौ दुकानों को हटाकर सड़क को चौड़ा करना चाहता है। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए। अनुमान है कि दीवाली के बाद यहां बुलडोजर चलेगा।
मध्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने निगम ने एक कदम और बढ़ा दिया है। सराफा की सड़क चौड़ीकरण के बाद अब बोहरा बाखल और उससे लगे बाजार की 100 दुकानों पर दीपावली खत्म होते ही बुलडोजर चल जाएगा। बाधक दुकानदारों को नोटिस जारी कर उचित स्थान पर विस्थापित होने के निर्देश दिए हैं।
छोटा सराफा के सामने बोहरा बाखल हैं। यहां आयुर्वेदिक दवाइयां, कॉस्मेटिक आइटम, घरेलू उपयोगी सामान, रंगाई पुताई का सामान, प्लास्टिक के बैग, सूटकेस आदि की दुकानें हैं। सड़क की चौड़ाई 20 फीट है। लेकिन दुकानदारों ने आधी सड़क को कब्जे में कर रखा है। दुकानों का सामान सड़क पर रखा जाता है। सामान के आगे वाहन पार्क किए जाते हैं। इनके बाद आमजनों को आवाजाही के लिए मात्र 10 फीट जगह मिलती है। संकरे मार्ग को ट्रेफिक पुलिस ने एकांकी घोषित नहीं किया है। परिणामस्वरूप दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे वाहन गुत्थम गुत्था होते हैं। यहां पैदल निकलना तक किसी चुनौती से कम नहीं है। एक साल पहले निगम ने बेहतर यातायात के लिए सराफा थाने का भवन जमींदोज किया था। नया थाना भवन इमामबाड़ा के पास संचालित हो रहा है। थाना भवन तोड़ने के समय से ही बोहरा बाखल की योजना बनाई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के दबाव प्रभाव में निगम ने पैर पीछे खींच लिए। नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि बोहरा बाखल की दुकानों को तोड़ने की योजना बनाई है। दीपावली पर्व के बाद मुहिम शुरू करेंगे। सड़क चौड़ीकरण के लिए सेंटर लाइन डाली गई है।