Boiler Cracked : आसाराम गुरुकुल में बॉयलर फटने से 1 की मौत, चार घायल

946
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Chindwada : छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल में भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और चार महिलाएं घायल हो गई। ये हादसा खाना बनाते समय बॉयलर सिलेंडर फटने से हुआ।
परासिया रोड स्थित आसाराम गुरुकुल में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे एक भयानक हादसा उस समय हुआ, जब जब खाना बनते समय रसोई घर में रखे बायलर सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे मौके पर मौजूद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां काम कर रही 4 महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आश्रम में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है कि किस वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है।
आसाराम गुरुकुल में हुए हादसे के दौरान हैदराबाद से आए युवक योद्धा जी की घटनास्थल पर मौत हुई, जबकि 4 महिलाएं उर्मिला कराटे (उम्र 45 साल) निवासी बरारीपुरा, नीता साहू (उम्र 28 साल) निवासी गुरुकुल आश्रम, माया सिसोदिया (उम्र 45 साल) निवासी मोहन नगर और शशि डहेरिया (उम्र 40) निवासी कावेरी नगर है। इन सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।