Bollywood Actors Fool : विवेक अग्निहोत्री ने कहा ‘मूर्ख एक्टर्स के कारण बॉलीवुड छोड़ रहा!

एक्टर्स अशिक्षित हैं, जिनके पास दुनिया को लेकर सोच या दृष्टिकोण नहीं!

742

Bollywood Actors Fool : विवेक अग्निहोत्री ने कहा ‘मूर्ख एक्टर्स के कारण बॉलीवुड छोड़ रहा!

Mumbai : हमेशा विवादों में रहने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड और कमर्शियल फिल्मों पर निशाना साधा। विवेक ने कहा कि उन्होंने अभी तक जिनके साथ काम किया, वे सभी मूर्ख एक्टर्स हैं जिनके साथ वो काम नहीं कर सकते, इसलिए बॉलीवुड छोड़ रहे हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हमेशा अपनी सोच और विचारों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड एक्टर्स को मूर्ख बताते हुए कहा कि मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकता और बॉलीवुड छोड़ रहा हूं। विवेक ने कहा कि वे कमर्शियल फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं, इसकी वजह बॉलीवुड के अशिक्षित एक्टर्स हैं जिनका दुनिया के बारे में कोई सोच या दृष्टिकोण ही नहीं है।

एक इंटरव्यू में विवेक ने खुलासा किया कि उन्होंने कमर्शियल सिनेमा छोड़ दिया। क्योंकि, जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया उन्हें दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा नहीं कि मैं यह अहंकार में कह रहा हूं, बल्कि मैं सच कह रहा हूं। मुझे लगने लगा था कि जिन सितारों के साथ मैं काम करता हूं, वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कोई समझ नहीं है। मैं उनसे कहीं ज्यादा बुद्धिमान हूं और मेरा वैश्विक दृष्टिकोण उनसे कहीं ज्यादा है।

विवेक ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की वजह से आज हमारा सिनेमा एकदम डंप हो गया। भारतीय सिनेमा इतना मूर्ख क्यों है, इसकी वजह हमारे एक्टर्स हैं। ये एक्टर्स डायरेक्टर्स और राइटर्स को भी मूर्ख बना देते हैं। कमर्शियल सिनेमा से इस्तीफा देने के पीछे की वजह बताते हुए विवेक ने कहा कि फिल्म कभी भी मेरी वजह से नहीं जानी जाती, फिल्म हमेशा मूर्ख अभिनेता की वजह से जानी जाती है। इसलिए मैंने मानसिक रूप से बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया।

कमर्शियल फिल्मों से शुरुआत करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने चॉकलेट, धन धना धन गोल और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। लेकिन, पिछले कुछ सालों से विवेक अग्निहोत्री ने समाज को आईना दिखाने वाली बेहतरीन फिल्में की जिसमें ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।