Bond Insurance: राजमार्ग मंत्रालय की और से देश का पहला गारंटी बॉन्ड बीमा इसी महीने!

नितिन गडकरी ने एक नई प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी लाने का ऐलान किया!

811

Bond Insurance: राजमार्ग मंत्रालय की और से देश का पहला गारंटी बॉन्ड बीमा इसी महीने!

New Delhi : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ढांचागत क्षेत्र में तरलता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। ऐसे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से देश का पहला गारंटी बॉन्ड बीमा उत्पाद (Surety Bond Insurance Product) 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

लंबे समय से लोगों का इंश्योरेंस को लेकर रुचि बढ़ी है। देश में अलग-अलग प्रकार के इंश्योरेंस प्लान मिल रहै है। लोग लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस खरीदते हैं। अब नितिन गडकरी ने एक नई प्रकार की इंश्योरेंस पालिसी लाने का ऐलान किया। इसे जल्दी ही देश में लॉन्च किया जाएगा, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ढांचागत क्षेत्र में तरलता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। ऐसे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की और से देश का पहला गारंटी बॉन्ड बीमा उत्पाद (Surety Bond Insurance Product) 19 दिसंबर को जारी किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले Surety Bond Insurance Product लाने का ऐलान किया।

गारंटी बॉन्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड और वित्तीय गारंटी से अलग होते हैं। गारंटी बॉन्ड में किसी बीमित परियोजना को पूरा करने या प्रदर्शन का दायित्व शामिल होता है। जबकि, कॉरपोरेट बॉन्ड में लोन चुकाने से संबंधित वित्तीय दायित्व शामिल होते हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राजमार्गों का बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है, जिसके लिए फंड की जरूरत है।

नितिन गडकरी का कहना है कि 19 दिसंबर को भारत का पहला गारंटी बांड बीमा उत्पाद Surety Bond Insurance Product सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इससे ठेकेदारों को काफी राहत मिलेगी। गडकरी ने बताया कि ये बॉन्ड ठेकेदारों की बैंक गारंटी के रूप में फंसी कार्यशील पूंजी को मुक्त कराने में मदद करेंगे, जिससे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कैश बढ़ेगा. इससे ठेकेदार पूंजी का उपयोग कारोबार के विस्तार के लिए कर पाएंगे।