Book Release : पीयूष बेबले की किताब ‘गांधी सियासत और सांप्रदायिकता’ का विमोचन

656

Book Release : पीयूष बेबले की किताब ‘गांधी सियासत और सांप्रदायिकता’ का विमोचन

Indore : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज इंदौर में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। रवींद्र नाट्यगृह में वरिष्ठ अभिभाषक अजय बागड़िया द्वारा आयोजित ‘संविधान का संरक्षण और संविधानवाद का उत्थान’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर लोकसभा सांसद शशि थरूर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पीयूष बेबले की किताब का भी विमोचन किया।

कमलनाथ और सांसद शशि थरूर ने रवीन्द्र नाट्यगृह में ‘गांधी सियासत और सांप्रदायिकता’ किताब का विमोचन किया। इसे पीयूष बेबले ने लिखा है। सांसद शशि थरूर ने कार्यक्रम में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है। इस सरकार में हमारा संविधान खतरे में है। थरूर ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मामले में बात करते हुए कहा कि सरकार मामला बहुत कमजोर था।

Congress’s Election Theme Decided : ‘आखिर मेरा कसूर क्या था’ कांग्रेस इस थीम पर चुनाव लड़ेगी! 

उन्होंने जो भी राहुल गांधी ने कहा वह चुनावी भाषण में कहा था और चुनावी भाषण में मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है वह सबको पता है। राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा की ‘सारे मोदी चोर हैं।’ इस मामले में दोनों व्याख्या समझनी चाहिए।

Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथुला में भारी एवलॉन्च, 7 की मौत, 12 का इलाज जारी