3 जनवरी को पहली बार ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का होगा आगमन!

"असीम आनंद की और" विषय पर देंगी उद्बोधन!

768

3 जनवरी को पहली बार ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का होगा आगमन!

Ratlam : आध्यात्मिक जगत के परम विदुषी सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का रतलाम नगरी में पहली बार 3 जनवरी को आगमन हो रहा है, उनके आगमन पर संध्या 6:00 बजे अंबेडकर ग्राउंड स्थित पोलोग्राउंड स्टेडियम के पास में विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका विषय होगा “असीम आनंद की ओर”।

शाम 5:30 बजे से 6:00 बजे तक सुप्रसिद्ध गायक भ्राता युगरतनजी द्वारा संगीत संध्या का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशीका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, छत्तीसगढ़, भिलाई क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी पधारकर आशीर्वचन देंगे।

पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए रतलाम सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी एवम ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि बहुत लंबे समय से शहरवासियों की मांग थी शिवानी दीदी रतलाम की भूमि पर आए, उनके लंबे समय के इंतजार और शिवानी दीदी के प्रति बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए अंबेडकर ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो आमजनों के लिए नि :शुल्क है।

कार्यक्रम में प्रवेश, पास के द्वारा होगा, प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। डोंगरे नगर एवम पत्रकार कालोनी सेवाकेंद्र से भी प्रवेश पत्र पास प्राप्त कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक है-https://tiny.cc/32ggvz या इन मोबाइल नम्बर के व्हाट्सएप पर मैसेज कर-9754804499 डोंगरे नगर एवम पत्रकार कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से भी प्रवेश पास प्राप्त कर सकते हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, अनिता दीदी-