Brainstorm Meeting Of CM With Ministers At Pachmadi: मंथन से पहले बरेली में डिनर, पचमढ़ी में नाइट हाल्ट करेंगे शिवराज के मंत्री

देखा जाएगा मंत्रियों का परफॉर्मेंस, सीएम दे सकते हैं कमजोर परफारमेंस वाले मंत्रियों को चेतावनी

847

भोपाल. पचमढ़ी में होने वाली मंत्रियों की चिंतन बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी कैबिनेट के मंत्री रायसेन जिले के बरेली तहसील में किसी रिसार्ट पर डिनर लेंगे। इसके बाद पचमढ़ी में नाइट हाल्ट कर 26 मार्च की सुबह सीएम चौहान के समक्ष प्रजेंटेशन देंगे।

दो दिन तक पचमढ़ी में होने वाली बैठक में मिशन 2023 के लिए मंत्रियों को नए टास्क दिए जाने की भी तैयारी है और साथ ही सीएम चौहान उनके विभागवार परफार्मेंस से भी अवगत कराएंगे। इस बैठक में कुछ मंत्रियों के वर्किंग को लेकर चेतावनी भी मिल सकती है।

मुख्यमंत्री चौहान ने तय किया है कि चिंतन बैठक के लिए वे मंत्रियों के साथ बस में जाएंगे और तीन दिन तक साथ रहेंगे। सीएम चौहान के इस निर्णय के बाद दो दिन तक पचमढ़ी से सरकार चलेगी। सूत्रों के अनुसार सीएम चौहान और मंत्री 25 मार्च की शाम सात बजे के करीब भोपाल से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे।

तवा पुल मार्ग बाधित होने के चलते सीएम और मंत्रियों का काफिला ओबेदुल्लागंज से बाड़ी बरेली, पिपरिया होकर पचमढ़ी जाएगा। इसे देखते हुए रायसेन जिले के बरेली तहसील क्षेत्र में मंत्रियों के लिए डिनर के इंतजाम में अधिकारी जुटे हैं और इसके लिए सुरक्षित और सुविधा वाले रिसार्ट की तलाश की जा रही है।

यहां डिनर के बाद मंत्री पचमढ़ी में रात्रि विश्राम के लिए पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद अगले दिन बैठकों का दौर शुरू होगा।

इन बिन्दुओं पर होगा प्रजेंटेशन

चिंतन बैठक के दौरान 12 अलग-अलग विषयों को लेकर बनाए गए मंत्री समूहों की रिपोर्ट का प्रजेंटेशन पचमढ़ी में होगा। इसको लेकर 25 मार्च तक आनलाइन सुझाव भी मांगे गए हैं जिन्हें मंत्री समूह की रिपोर्ट में तवज्जो दी जाएगी।

इस बैठक में जिन विषयों को लेकर मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट देने वाले हैं, उसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, राशन वितरण व्यवस्था, सीएम राइज स्कूल, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जल जीवन मिशन, अनुसूचित जनजाति वर्ग की सुविधाएं, अनुसूचित जाति वर्ग की सुविधाएं, पीएम आवास के लिए रेत के इंतजाम, सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए इंतजाम और गोवर्धन योजना के लिए किए जाने वाले प्रावधानों से संबंधित मसले शामिल होंगे। हर मंत्री समूह में तीन से चार मंत्री शामिल किए गए हैं।

राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा

चिंतन बैठक के दौरान सीएम चौहान राजनीतिक मुद्दों पर भी मंत्रियों के साथ डिस्कसन करेंगे। इसमें जिलों में प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों के लिए निर्देश देने के साथ संगठन कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के टास्क भी दिए जा सकते हैं क्योंकि पिछले महीनों में हुई बैठकों में सीएम चौहान संगठनात्मक प्रवास और संवाद के लिए वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी कर चुके हैं। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष द्वारा दो माह पहले ली गई गई बैठक में मंत्रियों के परफार्मेंस के बारे में भी बैठक में चर्चा होना तय है।