MP News: सरकार ने मांगी बैकलॉग के पदों की जानकारी, PEB लेगा लिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट के एग्जाम

716
6th pay scale

भोपाल. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों से बैकलॉग के पदों की जानकारी मांगी है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईबी को अधिकृत किया गया है जो विभागों से सीधे जानकारी मिलने के बाद उसके आधार पर बैकलॉग के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और परीक्षा कराने का काम करेगा।

सरकार ने दिसम्बर तक ऐसे मामलों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशित किया है।

जीएडी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि बैकलॉग के पदों की जानकारी तथा जिला एवं राज्य संवर्ग के सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट, शीघ्रलेखक वर्ग 3 व भृत्य के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पीईबी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों को विभागीय भर्ती नियमों और पीईबी रूल बुक के आधार पर जानकारी पीईबी को भेजेंगे। ई मेल से इसकी जानकारी शासन को भी भेजना होगी।

नए रोस्टर के आधार पर होने वाली इस भर्ती में बैकलॉग के रिक्त पदों की गणना फरवरी में जारी निदेर्शों के आधर पर करना है। सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट और शीघ्रलेखक वर्ग 3 के राज्य व जिला संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान 31 दिसम्बर के पहले चलेगा।

पीईबी द्वारा इसके लिए 30 अप्रेल को विज्ञापन जारी किया जाएगा और 30 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा परिणाम 30 सितम्बर तक घोषित किए जाएंगे और 31 दिसम्बर तक विभागों द्वारा नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।

इसमें यह भी साफ किया गया है कि कोई भी विभाग अपने स्तर पर सीधे जिला स्तर पर भर्ती नहीं कर सकेगा। इसकी समीक्षा भी चीफ सेक्रेट्री हर सोमवार को करेंगे.