Breach in CM’s Security : CM की सुरक्षा में सेंध, डिंडोरी के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने काफिले में जबरन कार घुसाई, FIR दर्ज!

204

Breach in CM’s Security : CM की सुरक्षा में सेंध, डिंडोरी के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने काफिले में जबरन कार घुसाई, FIR दर्ज!

आरक्षक की वर्दी उतरवाने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा के कारण कार्रवाई!

Dindori : प्रदेश में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया। यह घटना तब हुई, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले में एक कार जा घुसी। घटना गुरुवार को तब हुई, जब वे डिंडौरी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बालपुर पहुंचकर वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां के बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसाने लगे। सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक ने उन्हें रोका, तो वे विवाद करने लगे।

आरक्षक की शिकायत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसाने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जबकि, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोपों से इंकार करते हुए पार्टी आलाकमान को पूरी घटना से अवगत कराने की बात कही है।

डिंडौरी में पुलिस आरक्षक की शिकायत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया। वे मंडला जिले के मोहगांव थाने में पदस्थ हैं और गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी पलकी रोड घाट पर ड्यूटी लगाई गई थी। आरक्षक हेमंत मरावी के मुताबिक पलकी रोड घाट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष की गाड़ी मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने लगी। उनकी ड्यूटी वहीं लगी थी, इसलिए उन्होंने तुरंत जिला अध्यक्ष की कार को रोक लिया। इस पर बीजेपी जिला अध्यक्ष गुस्सा उठे और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे यह घटना हुई।

इस मामले में अब आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर शाहपुर थाने में बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम पर एफआईआर दर्ज की गई। उनपर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने ऐसी घटना या विवाद से स्पष्ट इंकार किया है। उन्होंने पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देने की भी बात कही।