ब्रेकिंग: वकीलों की हड़ताल समाप्त, बातचीत के लिए बुलाया गया!

1412

ब्रेकिंग: वकीलों की हड़ताल समाप्त, बातचीत के लिए बुलाया गया!

Bhopal : पांच दिन से प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल आज समाप्त कर दी गई। मध्य प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रेमसिंह भदोरिया इस आशय का एक पत्र जारी किया है कि 25 लिखित प्रकरणों से आ रही व्यावहारिक समस्या के समाधान के लिए मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं पहल की है।

IMG 20230328 WA0095

कहा गया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए 29 मार्च (बुधवार) को आमंत्रित किया है। अतः सफल वार्ता की आशा में न्यायालयीन कार्य से विरत रहने के निर्णय को स्थगित किया जाता है। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद आप सभी से अनुरोध करता है कि 29 मार्च से प्रदेश के समस्त अधिवक्ता गण न्यायालय कार्य सुचारू रूप से करें।