

Breaking: PM’s Address : जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है तो ही फौलादी फैसले होते हैं!
New Delhi : पहलगाम आतंकी वारदात के बाद बीते पांच दिन में बहुत कुछ बदला है। सेना और विदेशी मंत्रालय ने लगातार 4 दिन भारत की भूमिका की ब्रीफिंग की।22 अप्रैल की घटना के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने भारत की सेना को, सशस्त्र बलों को और खुफिया एजेंसियों को पूरे भारत की तरफ सेसैल्यूट किया। कहा कि सेना ने अपना लक्ष्य पूरा किया।
प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल की घटना के बारे में कहा कि यह देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए पूरी छूट दे दी। सारे आतंकवादी संगठन जान चुके है कि हमारी माताओं और बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का नतीजा क्या होता है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर सख्त प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला कर सकता है। लेकिन, जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारत की मिसाइल और ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों का हौसला भी ध्वस्त हो गया।
मोदी ने कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी थे। दुनिया में जहां भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन में ट्यूब बोम्बिंग हो या भारत में बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हो। उन सबके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाला था इसलिए भारत ने आतंकी के हेड क्वार्टर उजाड़ दिए।