Breast Cancer Awareness: उदयगढ़ में 8-11 अक्टूबर निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर, हर सातवीं महिला खतरे में  

1083

Breast Cancer Awareness: उदयगढ़ में 8-11 अक्टूबर निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर, हर सातवीं महिला खतरे में  

 

– राजेश जयंत

ALIRAJPUR: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है और हर सातवीं महिला को जीवन में कभी न कभी इसके खतरे का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए, रूपान्तर नेचर एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से 8 से 11 अक्टूबर 2025 तक जिले के उदयगढ़ में निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित कर रहा है।

 

Collector Neetu Mathur ने उदयगढ़ जनपद CEO माया बारिया को नोडल अधिकारी बनाया है। Block Medical Officer डॉ अमित दलाल के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कलेक्टर के निर्देशानुसार शिविर स्थल पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को स्वयं जांच करवाने और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक, सतर्क और स्वस्थ बनाना है।

IMG 20251007 WA0127

शिविर के सफल आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़/जोबट तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी भी सहयोग करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, CHO, ANM, ASHA और ASHA सहयोगियों को शिविर में सक्रिय भागीदारी के आदेश दिए हैं।

CMHO ने बताया कि हर सातवीं महिला को जीवन में कभी न कभी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है, इसलिए यह निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर महिलाओं को इस बीमारी से सतर्क और सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

IMG 20251007 WA0128

स्थान: उदयगढ़, जिला आलीराजपुर

अवधि: 08 से 11 अक्टूबर 2025

आयोजन: रूपान्तर नेचर एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, इंदौर

सहयोगी संस्था: अरविंदो हॉस्पिटल, इंदौर