

Bridge Accident in Vadodara: महिसागर नदी में गिरे कई वाहन, 3 की मौत,10 को बचाया गया, रेस्क्यू जारी
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा इलाके में बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल अचानक टूट गया। हादसे के वक्त पुल से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो, एक जीप और अन्य वाहन सीधे नदी में गिर गए।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। कई घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुल की हालत पहले से ही खराब थी और हाल की भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई थी। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे लोगों और वाहनों की तलाश जारी है।
पुल पर एक ट्रक अभी भी लटका हुआ है, जिससे और खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं और माना जा रहा है कि समय पर मरम्मत न होने और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुल के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है ताकि राहत कार्य में कोई रुकावट न आए। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
आणंद और वडोदरा को जोड़ता ब्रिज टूटा.
कई वाहन नदी मैं गिरे, राहत और बचाव का काम शुरु किया गया।
कितने लोग नदी मैं होंगे इसकी अभी जानकारी नहीं. pic.twitter.com/whZYewrwnN
— Gopi Maniar ghanghar (@gopimaniar) July 9, 2025