Brilliant Students Awarded : जिला अभिभाषक संघ ने संस्था के प्रतिभाशाली सदस्यों और उनके बच्चों का किया पहली सम्मान!

285

Brilliant Students Awarded : जिला अभिभाषक संघ ने संस्था के प्रतिभाशाली सदस्यों और उनके बच्चों का किया पहली सम्मान!

Ratlam : जिला अभिभाषक संघ ने मंगलवार को दीपावली मिलन समारोह मनाया। समारोह में अभिभाषक संघ की प्रतिभाओं के साथ ही सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया। संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय पल हैं इसके लिए वर्षों से प्रयासरत थे कि अभिभाषक परिवार के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को संघ की और से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी के आशीर्वाद से अब वह पल आ गया हैं जहां हम उन सभी होनहारों को सम्मानित कर रहें हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्टेट बार के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम अभिभाषक संघ में एक अनूठी पहल हैं उन्होंने अध्यक्ष राकेश शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने ऐसे कार्यक्रम का आगाज किया जिसका अनुसरण करते हुए हम मध्य प्रदेश स्तर पर भी आयोजित करने का प्रयास करेंगे।

 

मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशा पुरे ने कहा कि रतलाम जिला अभिभाषक संघ में बहुत अच्छे-अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो जिला न्यायालय को एक परिवार का रुप देते हैं। अतिथियों का स्वागत समूची कार्यकारणी ने किया। संचालन सुनील जैन, प्रीति सोलंकी ने तथा आभार चेतन केलवा ने माना!

 

इनका हुआ सम्मान!

पुलकित जैन, यश वर्मा, वेदांश सारस्वत, आदी कटारिया, खुशी परमार, मिथिल ऊबी, आशा, चर्चित बोराना, एडवोकेट प्रतीक गौतम, बुलबुल चौधरी, यज्ञेश बैरागी, आलोक पुरोहित, धर्मेन्द्र पांडे, परवेज खान, मोहम्मद फैज खान, जैनब खान, डिम्पल चत्तर, शिवार्थ बैरागी, ईशा पवार, अनुष्का सभरवाल, कृतज्ञा शर्मा, गीतांश बोयत, सुखमन सिंह, ऋषभ पाटीदार, हनुवीर शर्मा, वंश राठौड़, नृपेन्द्र सिंह चौहान, साक्षी पांडे, सोनल चोटरानी, ज्योति सिंघाड़, चर्चित चौरड़िया, मोहित कसेडिया, दिव्या शर्मा, रीना चौहान, चेतन ग्वालियरी, तुषार जैन, दीक्षा नागोरे तथा सोबरन सिंह महेश्वरी!