नाराज नाबालिग घर से भागी, कोटा में GRP ने ट्रेन से उतारा

उज्जैन में पुलिस ने खोजा पर नहीं मिली, अंत में GRP ने खोजा

597

Indore : पुलिस ने 14 साल की एक किशोरी के गायब होने के 24 घंटे में उसे ढूंढ निकाला। वह बिना टिकट ट्रेन में जाकर बैठ गई थी। उसे ये भी पता नहीं था कि वह कहां जाने वाली है। किशोरी के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। बाद में उसे उज्जैन से कोटा तक खोजा गया और अंत में ये नाबालिग कोटा में ट्रेन की जनरल बोगी में बैठी मिली।

हीरानगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने हीरानगर थाने पर पहुंचकर बताया कि घर में मामूली कहासुनी होने के बाद उनकी 14 साल की बेटी घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने धारा 363 का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को गायब किशोरी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर भेजा गया। किशोरी के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

जांच में पता चला कि किशोरी दिल्ली की और जाने वाली ट्रेन में बैठी है। पुलिस की टीम का गठन किया गया और उन्हें उज्जैन रवाना किया। लेकिन, हीरानगर पुलिस टीम के उज्जैन पहुंचने पर भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

उसके बाद ने कोटा रेलवे स्टेशन की GRP और RPF पुलिस को सूचित किया गया। एक-एक बोगी की तलाशी ली गई। थक प्रयास करने के बाद भी किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन के टीटी से मदद ली गई। उन्होंने रिजर्वेशन चार्ट देखने के बाद बताया कि इस तरह की कोई किशोरी ट्रेन में नहीं है। टिकट काउंटर से भी कोई सुराग नहीं मिला।

लगातार प्रयास करने के उपरांत कोटा रेलवे स्टेशन की GRP और RPF पुलिस ने ट्रेन की सभी बोगियो में सघनता से चेकिंग की, तो वह किशोरी जनरल वार्ड में बिना टिकिट बैठी मिली। उसे GRP टीम ने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा और हीरानगर पुलिस को सूचना दी गई। इंदौर से पुलिस टीम वहां पहुंची और नाबालिग लड़की को इंदौर लाकर परिजनों को सौंपा। गायब किशोरी के मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए आभार माना।