भारत आकर खालिस्तान को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

408

भारत आकर खालिस्तान को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा कि उग्रवाद और हिंसा का कोई भी रूप क्षमा योग्य नहीं है और उनकी सरकार खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर कार्य कर रही है।

सुनक ने 9 सितंबर को शुरू होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से ये टिप्पणी की।

आपको बता दें कि ऋषि ने पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर एएनआई से कहा, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है और यही कारण है कि हम विशेष रूप से पीओके यानि खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए हिंदुस्तान सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

G-20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेता बन उभरे नरेन्द्र मोदी

Solar Mission:सूर्य मिशन आदित्य एल1 ने भेजी तस्‍वीर- पृथ्वी और चंद्रमा का दिखाया अद्भुत नजारा